
शिशिर की ठिठुरती रात
January 10, 2020
ठंडी, सूनी श्यामल राहों को,
शबनम की बूंदों का साथ है,
ये शिशिर की ठिठुरती रात है।
धूमिल चांदनी, चढ़ता कुहासा
शुष्क शाखों पर दुबके पंछी,
चौपालों की सहमी झुर्रियों को,
स्नेही प्रज्वला की सौगात है।
ये शिशिर की ठिठुरती रात है।
लोहड़ी के सुमधुर गीतों पर,
ठुमकते कदम, पिघलती बाहें ,
अनकही, कल्पित आंहों को,
सूक्ष्म सी निगाहों का साथ है।
ये शिशिर की ठिठुरती रात है।
कहीं मेरी चाहतों की चांदनी,
कहीं, तेरे गेसुओं सा अम्बर,
रंग चढ़ा है शब्दों की मौजों पर,
जैसे फागुन में टेसुओं की बारात है।
ये शिशिर की ठिठुरती रात है।।
Related

Previous
कुरुक्षेत्र

Newer
Magiquest
You May Also Like

Five changes we need to bring about in the way practice our profession
March 31, 2022
Weekend Funda…Go Missing
March 27, 2019