
सफ़र
December 31, 2019
चाहतें यूं ही नहीं अक्सर मंज़िल को तरस जाती हैं,
बस्ती और वीराना दोनों मुझसे नाराज़ है।
सैलाब कब का, पशेमां हो कर गुज़र चुका है,
हवाओं को नजाने क्यों खुद पे नाज़ है।
वफ़ा सरे राह बैठी है एक तल्मीह के इंतज़ार में,
जाने तेरे रुखसार में वो क्या इक राज़ है।
शायरी क्या है बस खयालों का एक पुलिंदा,
सलामत किताब में अब तलक वो इक गुलाब है।
अफवाहों को गर्म रहने दोअभी और उड़ने दो कि,
सरे आइना मै हूं तो पशे आइना मेरा हमराज है
परिंदा छू के पेशानी जाने वाले का पता दे गया
अब सफर शुरु करता हूं, बेसबर आफताब है।
Related

Previous
गुफ़्तगू

Newer
कुरुक्षेत्र
You May Also Like

Weekend Funda…Go Missing
March 27, 2019
AIYARRY….Aiyeee!
February 18, 2018
One Comment
प्रदीप गुप्ता
रास्ते महके महके
मंजिलें बेताब हैं
तुम सफर शुरू करो
हम तुम्हरे साथ हैं।